google.com, pub-8514037929870489, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
 Samsung Laptop
Asus Laptop
Vacuum Cleaner
Dgital Temperature Meter
Winterwear Cloths

साइबर अटैक से ऐसे बचे

Updated: Jan 31, 2023


कोरोना संक्रमण के इस दौर में साइबर हमले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं Iअब तो व्यक्ति के नाम पर साइबर अपराधी लिंक के जरिए मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल करवा कर लोगों से ठगी कर रहे हैंI ऐप इंस्टॉल होने के बाद बैकग्राउंड में रहकर साइबर अपराधी रीमोटली कभी भी यूजर का अकाउंट खाली कर सकते हैं वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं तो सावधान रहें और अपने डिवाइस में एंटीवायरस टूल का जरूर इस्तेमाल करें यह आपको साइबर हमले से बचा सकता हैI

कोबिट से सुरक्षा के लिए आज हर कोई जल्द से जल्द वैक्सिंग लगवा लेना चाहता हैI लेकिन इन दिनों साइबर अपराधी वेबसाइट , व्हाट्सएप मैसेज और ईमेल पर लिंक भेज रहे हैं अगर बिना जांचे इन लिंक पर क्लिक किया तो आप उसके जाल में फंस सकते हैं ऐसे लिंक में रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के बाद आरोपी ओटीपी डालते ही अकाउंट में में सेंध लगने शुरू हो जाती है इसके अलावा लिंक के जरिए रिमोट एडमिनिस्ट्रेशन टूल जैसे कि एनीडेस्क टीम व्यूअर आदि की मदद से भी मालवेयर भेजे जा रहे हैं इस टूल के जरिए मोबाइल को हैक किया जा रहा है ऐसे में अपने डिवाइस यानी पीसी स्मार्टफोन को सिक्योर करने के लिए एंटीवायरस टूल का इस्तेमाल जरूर करेंI

1-पांडा डोम फ्री एंटीवायरस एंड वीपीएन विंडोज- पीसी एंड्राइड की सिक्योरिटी के लिए इसे भी ट्राई कर सकते हैं यह एंटी मालवेयर एंटी स्पाइवेयर जैसे फीचर से लैस है इसका इस्तेमाल

क्लाउड डाटाबेस के साथ भी किया जा सकता है यह रियल टाइम में मैलवेयर और स्पाइवेयर से पीसी को प्रोटेक्ट करता है विंडो के अलावा इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड मैप और आईओएस के सामने किया जा सकता है इसके अलावा नॉर्टन सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स फ्री एवीजी अल्टीमेट क्विक हील टोटल सिक्योरिटी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की मदद भी ले सकते हैंI


2-बिटडिफेंडर मोबाइल सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस -अगर आप अपने एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को रिप्लेस करना


चाहते हैं तो बिटडिफेंडर एंटीवायरस फ्री एडिशन अच्छा विकल्प है यह सॉफ्टवेयर फ्री तो है ही फास्ट भी है इसका पावरफुल स्कैन इंजन सभी

तरह के मालवीय वायरस वार्म एंड टू जेंट्स रेन सम वेयर रुटकिट्स सॉफ्टवेयर से डिवाइस को सुरक्षित रखता हैI यह बैकग्राउंड में रन करता है स्कैन होने में समय नहीं लगता यह बाय डिफ़ॉल्ट सभी फिशिंग वेबसाइट को ब्लॉक कर देता है यह विंडोज मैक एंड्रॉयड और आईओएस को सपोर्ट करता हैI



मालवीय रिमूवर के तौर पर प्रभावी सॉफ्टवेयर है जो एडवेयर हैंडसम भैया जैसे दूसरे खतरों को आसानी से पहचान लेता है डीपी स्कैन के साथ डेली अपडेट की सुविधा इसे खास बनाती है पहली बार इंस्टॉल करने पर प्रीमियम एडिशन का 40 दिनों का फ्री ट्रायल मिलता है रियल टाइम स्कैनिंग जैसे टूल के साथिया खास तरह का टेंशन भी ऐसे भी पीसी को प्रोडक्ट करता है फिर 2 हफ्ते के बाद बेसिक फ्री वर्जन का मैनुअली एक्टिवेट करना होता है लेकिन इसमें वेट आफ सिक्योरिटी टूल्स मिलेंगे यह प्रोग्राम की तरह कार्य करता हैI


4-अवास्त एंटीवायरस मोबाइल सिक्योरिटी एंड वायरस क्लीनर- डिवाइस को फिशिंग अटैक से सुरक्षा रखने के लिए आवास एंटीवायरस का उपयोग पीसी और स्मार्टफोन के लिए किया जाता है Iएंटी थेफ़्ट टूल कॉल एंड मैसेज

फिल्टर के साथ यह सैकड़ों नए तरह के खतरों से सुरक्षा देता हैI इसका एंटीवायरस इंजन वायरस के साथ-साथ दूसरे तरह के मालवीय स्पाइवेयर ट्रोजन आदि को भी ऑटोमेटेकली स्कैन करता हैI साथ ही वेव्स एंड फीचर संक्रमित लिंक के संयोजन एडवेयर और स्पाइवेयर को खुद ही ब्लॉक कर देता हैI इसके हैक अलर्ट फीचर में देख सकते हैं कि आपका कौन सा पासवर्ड लीक हुआ है इसमें एंटी थेफ़्ट फीचर हिडन है इसके लिए खो जाने की स्थिति में अपने स्मार्टफोन को एसएमएस के जरिए हैंडल कर सकते हैं चोरी होने पर फोन को लॉक कर सकते हैं Iआप मालवीय और से ब्राउजिंग के बारे में सोचते हैं तो यह बेहतर है यह एंड्रॉयड आईओएस विंडोज और मैं के साथ कार्य कर सकता हैI

इन्हें भी जाने - रिसर्च लुकास स्टेशन को ने sms1 मालवीय के बारे में बताया है जो भारतीय यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज के जरिए टारगेट कर रहा है एक बार जब यूजर मैसेज में दिए गए लिंक के जरिए फेक फ्री वैक्सिंग रजिस्ट्रेशन ऐप डाउनलोड कर लेता है उसके बाद यह कांटेक्ट के साथ मैसेज का एक्सेस भी मांगता है वेरिफिकेशन के नाम पर साइबर अपराधी बड़ी चालाकी से वेबसाइट पेज तैयार कर रहे हैं जो देखने में बिल्कुल ऑथेंटिक लगते हैं रजिस्ट्रेशन के दौरान वेबसाइट ऑथेंटिक लगते हैं रजिस्ट्रेशन के दौरान वेबसाइट की authenticity को जरूर परख लें।


5-अविरा एंटीवायरस वायरस क्लीनर एंड वीपीएन - स्मार्टफोन PC को सेफ रखने के लिए अविरा एंटीवायरस का इस्तेमाल किया जा सकता है यह फ्री और पेड दोनों ही वर्जन में उपलब्ध हैं यह विंडो स्मैक के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध है अगर इसके फ्री वर्जन को डाउनलोड करते हैं तो इसमें एंटीवायरस प्रोडक्शन

वीपीएन मैनुअल सॉफ्टवेयर अपडेट, पासवर्ड मैनेजर मैनुअल, सॉफ्टवेयर अपडेट ,पर्सनल प्राइवेसी असिस्टेंट, ब्राउज़र ट्रैकिंग ब्लॉक कर सिक्योर सर्च इंजन आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे साथ ही यह सॉफ्टवेयर रेन सम वेयर आदि से भी सिक्योर करता है इसका लोकेटर एंड फीचर फोन के चोरी होने या खोने की स्थिति में ट्रैक करने की सुविधा देता है ऐप लॉक फीचर की मदद से ऐप को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हैंI


इन्हें भी जाने -साइबर अपराधी एनीडेस्क टीम व्यूअर जैसे एप का लिंक भेज कर डाउनलोड करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं Iइस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें साइबर अपराधी खासतौर पर बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं Iअनजान लोगों के साथ आधार कार्ड ओटीपी जैसी जानकारी बिल्कुल भी साझा ना करें गूगल सर्च पे खोजते समय खास सावधानी बरते Iव्यक्ति रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काल और लिंक के जरिए मैसेज आ रहे हैं रजिस्ट्रेशन से पहले इसकी पुष्टि पर लेख इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट और एक अधिकारिक है या नहीं थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करते समय सावधानी बरतें थर्ड पार्टी के नाम पर किसी और से भेजे गए लिंक पर क्लिक ना करें वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के नाम पर कोई भी ओटीपी के बारे में पूछे तो उसे शेयर ना करें कि वह सरकार द्वारा तैयार की गई वेबसाइट की पुष्टि करते हुए स्टेशन की प्रक्रिया पूरी करें अपना डाटा स्वच्छ रखने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैंI




6-कैसपर्सकी मोबाइल एंटीवायरस एप लॉक एंड वेब सिक्योरिटी- कैसपर्सकी स्मार्टफोन टेबलेट और किसी के लिए एक कंपलीट पैकेज है इसमें वायरस प्रोटक्शन बैकग्राउंड चेक फायरवॉल प्रोटेक्शन एसएमएस, एसएमएस anti-theft ,फाइंड माय फोन, anti-phishing वे, फिल्टर जैसे फीचर है यह एक मल्टीफंक्शन प्रोडक्ट है जिसमें एंटीवायरस

फीचर के साथ ही मालवेयर और नेटवर्क अटैक से बचाव चोरी होने पर प्रोटेक्शन ऑफ़ प्राइवेसी पर भी जोर दिया गया है Iइसमें रियल टाइम प्रोटेक्शन क्लाउड इन द वर्ल्डस प्रोटेक्शन प्रोटेक्शन टेक्स्ट anti-phishing प्राइवेसी प्रोटेक्शन जैसे फीचर है वायरस को आने से रोकता है Iऔर बिना इजाजत कोई कनेक्शन भी नहीं बनने देता इसमें नया अलार्म फीचर भी जोड़ा गया है जिसे डिवाइस को आसानी से खोज सकते हैं इसका इस्तेमाल विंडो स्मार्ट एंड्रॉयड और आईओएस के साथ कर सकते हैंI



Take Update-This amazing feature came on Google Maps! A new feature is going to be available to the user on Google Maps. In this, users will be able to give a new dimension to the anonymous streets of their street neighborhoods. If you rename a street that didn't have a name before, all you need to do is drop a PIN. After this the user will be able to name the street or any place. The name given by you will be verified by Google. After this, if the name is found correct, it will be updated after 7 days by Google. Through this new update, it wants to give accurate and accurate naming of anonymous streets, which will help people in traveling. In fact, Google also wants to bring those places and roads on the map, about which there is no information about Google.

Information about the new feature has been shared through a blog post, this feature has been released for 80 countries with new updates soon. At present, only 3 can be marched for a place in Google Maps. By joining this new feature, accurate information about a location will be recorded.


 










Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
Smartwatch
Boat Ear bud's
Summer Cloth
realme NARZO 70 Pro 5G
61U7jszeOzL._SX569_.jpg
61S9Bn1THKL._SX569_.jpg
Best Home Audio System
71eq9mmmjyL._SX569_.jpg

Trending Post

Most Trending fashion
Solar Deck Light Outdoor
bottom of page