google.com, pub-8514037929870489, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
 Samsung Laptop
Asus Laptop
Vacuum Cleaner
Dgital Temperature Meter
Winterwear Cloths

डिजिटल मार्केटिंग -से ऑनलाइन इनकम कैसे प्राप्त करें?

Updated: May 8, 2021


ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर इंटरनेट यूजर तलाश रहा है। फिर चाहे वो हाउस वाइफ हो, स्टूडेंट्स हो, या फिर एक अच्छी सी सैलरी पर काम करने वाले ऑफिस कर्मचारी ही क्यों न हो। इंटरनेट ने आज ऑनलाइन पैसा कमाने के इतने ज़्यादा रास्ते खोल दिए है जिसकी कोई गिनती ही नहीं है। इसी ऑनलाइन एअर्निंग के चलते फ्रीलांसिंग एक फैशन बन चुका है। लोग राइटिंग के ज़रिये, एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये या फिर वीडियो बनाने के द्वारा लोग ऑनलाइन अर्निंग का मार्ग तेज़ी से अपना रहे है। दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल मार्केटिंग(Delhi Institute Of Digital Marketing)के ज़रिये सीखिए ऑनलाइन एअर्निंग के कई रास्ते।

अब वो दिन पुराने हो गए जब लोग सुबह घडी देख कर उठते है और अपना लंच पैक कर के ऑफिस के लिए निकल जाते है। डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिये लोगो ने अपनी ज़िंदगी को काफी हद तक आत्मनिर्भर और आसान कर लिया है। लेकिन क्या हर कोई जानता है की ऑनलाइन इनकम कैसे होती है ? शायद नहीं। इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग के कुछ स्किल सीखने पड़ते है।

सरल भाषा में डिजिटल मार्केटिंग एक वो जरिया है जिसमे हम इंटरनेट के कई माध्यम जैसे सोशल मीडिया, सर्च इंजन और ईमेल के ज़रिये आप पूरी दुनिया के ग्राहकों से जुड़ सकते है। आज हर बिज़नेस और सर्विस प्रोवाइडर की एक वेबसाइट होती है जिसमे वो अपने काम को दर्शाता है।

साथ ही अपनी एक ऑनलाइन शॉप भी खोलता है। लेकिन उसकी वेबसाइट में लोग कैसे जुड़ेंगे इसके लिए उसे डिजिटल मार्केटिंग की बहुत ही ज़्यादा आवश्यकता पड़ती है। आज से पहले मार्केटिंग की परिभाषा कुछ ऐसी थी की आपको अपने ग्राहकों तक खुद पहुंचना पड़ता था और वो भी सही समय और सही जगह पर। लेकिन डिजिटल मार्केटिंग के दौर ने इस प्रक्रिया पर सेंध लगा दी है।

पहले मार्केटिंग की परिभाषा कुछ इस तरह थी, कि आपको अपने टार्गेट कस्टमर को सही समय और सही जगह पर टार्गेट करना होता है, परंतु आज डिजिटल मार्केटिंग के दौर में अगर हम यह कहें, कि इसमें आपको अपने ग्राहको को वहाँ सर्व करना होता है, जहाँ वे पहले से उपलब्ध हो, तो कुछ गलत नहीं होगा.

1 वेबसाइट डिज़ाइन (Website Design)

वेबसाइट डिज़ाइन करने के लिए आज ज़रूरी नहीं है की आपको कोडिंग की ही आवश्यकता पड़े। आज दुनिया भर की वेबसाइट वर्डप्रेस पर है। यह तक की इ कॉमर्स की वेबसाइट भी वर्डप्रेस पर बनने लगी है। इस प्रोसेस में आपको कुछ चीज़ो का ध्यान रखना पड़ता है जैसे लेआउट, कलर, थीम, इमेज और प्लगिन्स जो वेबसाइट को यूजर के लिए ज़्यादा से ज़्यादा इजी बनाये। वेबसाइट डिज़ाइन के ज़रिये आज कई लोग अपनी साइड इनकम कमा रहे है।

2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

यह मार्केटिंग थोड़ी सी अलग या कहे हट कर है। ये भी डिजिटल मार्केटिंग का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। इस मार्केटिंग में आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट कर के कमीशन कमाते है। यदि आप एक सफल ब्लॉगर है तो आप एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट कर उसमे से कमीशन कमा सकते है। यदि आप अपने फोलोवर या किसी दोस्त को कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए कहते है या उसका रिव्यु शेयर करते है और वो दोस्त आपके बताये लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको आपका कमीशन प्राप्त होता है।

3. सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing )

क्या सोशल मीडिया से भी पैसे कमाए जाते है ? सुनकर हैरानी होगी लेकिन आज सोशल मीडिया का बाजार काफी गरमाया हुआ है। आज फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म देता है जिसमे आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है और कस्टमर्स के साथ डायरेक्ट डील भी कर सकते है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने एनालिटिक्स टूल बनाये है जिससे आप हर एक चीज़ माप सकते है की कितने लोग आपके पोस्ट को लिखे कर रहे है, शेयर कर रहे है, या कितने लोग देख कर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे है। इसके ज़रिये आप अपने ऑनलाइन कंटेंट को एक अच्छे तरीका से प्लान कर सकते है

4. मोबाइल मार्केटिंग (Mobile Marketing)

मोबाइल मार्केटिंग ने डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में हाल ही में कदम रखा है और काफी प्रचलित भी हुआ है। चलिए जानते है यह कितने प्रकार का है।एसएमएस मार्केटिंग (SMS Marketing)- यह मार्केटिंग एक छोटे से मैसेज या एसएमएस के द्वारा की जाती है। इंटरनेट के ईजाद होने से पहले मार्केटिंग इसी तरीके से की जाती थी। आज सभी छोटे बड़े उद्योग इसे अपनाते है।

पुश नोटफिकेशन (Push Notification): मार्केटिंग के इस तरीके को एप्पल ने शुरू किया था और बाद से गूगल क्लाउड द्वारा 2013 में मैसेज सेवा द्वारा रेप्लस किया गया। असल में पुश मैसेज एक पॉपअप मैसेज है जो आपकी मोबाइल स्क्रीन में दीखता है।

एप बेस्ड मार्केटिंग (App Based Marketing): हाल में डिजिटल मार्केटिंग में सबसे ज़्यादा प्रयुक्त होने वाला तरीका है। इसमें डेवलपर आपके प्रोडक्ट को आप स्टोर में अधिक विजिबिलिटी प्रदान करने के लिए मार्केटिंग करता है।

इन गेम मोबाइल मार्केटिंग (In Game Mobile Marketing)– जब आप मोबाइल में गेम खेलते है, तो आपको कई पॉपअप मैसेज नजर आते है. जब आप इन मैसेज पर क्लिक करते है, तो यह आपको नए पेज पर ले जाता है, जिस पर क्लिक करके आप नए गेम या वेबसाइट डाउनलोड कर सकते है। आजकल लगभग हर किसी के पास मोबाइल है। इसलिए मोबाइल मार्केटिंग के ज़रिये आप भी पैसे कमा सकते है।


5. ब्लॉगिंग (Blogging)

आज कई लोग ब्लॉग बना कर अपनी एक अच्छी खासी इनकम कमा पा रहे है, इतना ही नहीं ये एक बिज़नेस का रूप ले चुका है। हालांकि जब आप एक ब्लॉग की शुरुवात करते है तो आपको काफी धैर्य की आवश्यकता होती है क्योकि ब्लॉग के लिए आपको रीडर भी चाहिए होते है। इस काम में कम से कम एक साल का वक़्त लगता है। लेकिन जब आपका ब्लॉग लोगो तक पहुंचने लग जाता है तब गूगल एडसेंसे के ज़रिये आपकी ऑनलाइन अर्निंग होने लग जाती है।

आप डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिये लगभग कितना पैसा कमा सकते है ?

आने वाले कुछ समय में डिजिटल मार्केटिंग की स्किल आपको लगभग हर व्यक्ति में मिलेगी। इसका मुख्य कारण यह है की डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता छोटे से लेकर बड़े से बड़े व्यवसाय को है। इसके लिए वो फ्रीलांसर या फिर डिजिटल मार्केटिंग का प्रशिक्षण ले चुके विद्यार्थी को अपनी कंपनी में जॉब देते है। हाल ही में दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल मार्केटिंग ने एक प्लेसमेंट ड्राइव (DIDM Campus Placement Drive 2021) आयोजित किया था जिसमे उसने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर चुके बच्चो को प्लेसमेंट दिलवाई।

हाल ही में प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार आगे आने वाले साल 2021 में डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में 18 लाख से भी ज़्यादा की जॉब्स होंगी। इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार पैसे कमा सकता है। अगर आप इस क्षेत्र का चुनाव अपने करियर के लिए करते है तो तो आप 15 हज़ार से लेकर 15 लाख तक कमा सकते है।

यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे तजुर्बे बताये जो आज एक सफल व्यक्ति की श्रेणी में गिने जाते है तो आप जानकर चौक जायँगे। क्या आपने अमित शर्मा न नाम सुना है ? वे पेशे से एक इंजीनियर है लेकिन उन्होंने अपने इंजीनियर की लाइन को छोड़ कर ब्लॉगिंग को अपना करियर बनाया है।

इसके ज़रिये वे 25 से 50 हज़ार डॉलर की कमाई हर महीने करते है। इसके अलावा, प्रीतम नागरले, श्रद्धा शर्मा, हर्ष शर्मा और कई अन्य ऐसे नाम है जो डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिये हर महीने लाखो की कमाई करते है। अब तो आपको अंदाजा लग ही गया होगा की डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे थोड़ी सी मेहनत से आप अपने कमाई के कई अलग अलग रास्ते खोल सकते है।ये किताबे आप का काम करने का तरीका बदल सकती है--------












댓글 1개

별점 5점 중 0점을 주었습니다.
등록된 평점 없음

평점 추가
Smartwatch
Boat Ear bud's
Summer Cloth
realme NARZO 70 Pro 5G
61U7jszeOzL._SX569_.jpg
61S9Bn1THKL._SX569_.jpg
Best Home Audio System
71eq9mmmjyL._SX569_.jpg

Trending Post

Most Trending fashion
Solar Deck Light Outdoor
bottom of page