google.com, pub-8514037929870489, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
 Samsung Laptop
Asus Laptop
Vacuum Cleaner
Dgital Temperature Meter
Winterwear Cloths

कैसे कैलकुलेट करे - Solar Panel, Battery & Inverter Capacity

Updated: Dec 18, 2023




किसी भी प्रकार के सोलर प्रोडक्ट का उपयोग करने से पहले उसके आकार प्रकार और सामर्थ्य - कैपेसिटी ,टाइप और केवीए की गणना अत्यंत आवश्यक है I जबकि कुछ लोग यह मानते हैं कि सिर्फ सोलर इनवर्टर की क्षमता देखकर उसे लगा लिया जाए लेकिन यह बहुत छोटे सिस्टम पर यह फार्मूला काम कर जाएगा Iलेकिन अगर आपको बड़े इनवर्टर पर जाना हो और जहां पावर बैकअप मुख्य बिंदु हो तो वह कई तरह के कैलकुलेशन करने की आवश्यकता होगा तभी आपका सोलर पैनल ,बैटरी और इनवर्टर ठीक से काम करेगा I

यही कारण है कि पावर बैकअप से जुड़ी हर पहलू पर हमारी टीम www.adpower.in सही सोलर पैनल बैटरी और इनवर्टर का चुनाव करती है और उसे ही लगाने का सलाह देती है I इस लेख में आप आगे पढेंगे कि कैसे आप खुद कैलकुलेशन के द्वारा आप खुद तय कर पाएंगे कि कौन से सोलर पैनल ,इनवर्टर और बैटरी आपके घर या ऑफिस के लिए उपयुक्त होगा वही सोलर पैनल कीट आपके लिए उपयुक्त होगा जो एक्सपोर्ट द्वारा कैलकुलेशन के माध्यम से निकाला गया हो I

हमें कितनी पावर की आवश्यकता है ?

अपने घर या ऑफिस के लिए सोलर किट लेने से पहले यह जान लें कि आप को कितनी पावर की आवश्यकता है I यानी आपके घर दुकान या फैक्ट्री में पावर लोड कितना है यह सबसे अहम पहलू है किसी भी सोलर पैनल इनवर्टर या बैटरी लेने से पहले आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए कि आपके घर में कुल खपत यानी टोटल कैलकुलेटेड लोड कितना हैI

और दूसरा कैलकुलेशन का मुख्य पॉइंट होता है बैकअप टाइम कितनी देर के लिए आप बिजली से छुटकारा पाना चाहते हैं इन दो मुख्य बिंदु पर ही किसी भी सोलर प्लांट का बचत निर्भर करता है I उसके बाद अगर खरीदारी की बात करें तो हमें ऐसा सोलर पैनल चाहिए जो जरूरत के अनुरूप बैटरी को इनवर्टर के द्वारा सही अनुपात में चार्ज करें और इनवर्टर इतना स्मार्ट हो कि वह सही समय पर सही इनपुट का सिलेक्शन कर सके यानी बैटरी को चार्ज करने के लिए करंट सोलर पैनल से ले या ग्रिड से और हां बैटरी भी इतना पावरफुल हो कि वह सभी जरूरत पूरा करे यानी जरूरत के अनुसार वह चार्ज को स्टोर कर सके I

एक छोटे से Example से कैलकुलेशन को समझते हैं मान लेते हैं कि 300 वाट को 10 घंटे प्रतिदिन के हिसाब से सोलर पावर किट हमें अपने घर के लिए चाहिए तो सबसे पहले हम लोग Total Watt निकालेंगे जोकि नीचे लिखे फार्मूले के अनुसार हम कैलकुलेट करेंगे I

Load Wattage=300Watt X10 Hr.

=3000Watt Hour

अब हमें ऐसा सोलर पावर सिस्टम चाहिए जो प्रत्येक दिन हमें 3000 वाट पावर बिजली दे सके I

सोलर पैनल रिक्वायरमेंट

एक बार वार्ड आवर पता चलने पर हम सोलर पैनल किस प्रकार का और कितनी मात्रा में चाहिए यह कैलकुलेट करेंगे निम्न फार्मूला के अनुसार

Solar Panel Wattage=Total Wattage Hr/Back Up Time

=3000Wh/10Hr=300Watt

हालांकि आप को सूर्य के प्रकाश की वास्तविक मात्रा को कालुलेशन करते समय ध्यान रखना है जैसे कि सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 2:00 से 5:00 बजे का समय यह समय मौसम के हिसाब से ऊपर नीचे जा सकता है इसलिए एक एवरेज निकाल सकते हैं कि आपको लोकेशन पर निर्धारित कितने घंटे सोलर पैनल को धूप मिल सकता है I

कितनी बैटरी की आवश्यकता होगी ?

एक बार जब आप यह Calculate कर लेते हैं कितनी मात्रा में और कितना वाट सोलर की आवश्यकता है तो अगला कैलकुलेशन बैटरी का है I मान लेते हैं कि हमें 12 वोल्ट का सोलर पैनल और बैटरी भी 12 वोल्ट में चाहिए तो निम्न फार्मूले से हम बैटरी की एंपियर हावर का कैलकुलेशन कर लेंगे I

Battery Hr=Total Wh/Battery Voltage

3000Wh/12V=250Ah

अतः हमें 250 Ah की बैटरी चाहिए या स्टैंडर्ड के अनुसार 150 Ah का एक बैटरी और 60 से 75 Ah की एक बैटरी चाहिए I जब भी सोलर पावर किट का कैलकुलेशन कर रहे होते हैं तो उसमें बैटरी हमेशा सोलर के लिए इस्तेमाल होने वाला ही लें क्योंकि सोलर बैटरी बार-बार चार्जिंग और डिसचार्जिंग के लिए बने होते हैं बैटरी को Series or Parall ले कर के हम अलग-अलग वोल्टेज प्राप्त कर सकते हैं I


कितने पावर का चार्ज कंट्रोलर चाहिए -सोलर पैनल और बैटरी के लिए हमेशा सही मानक वाले ही चार्ज कंट्रोलर चाहिए क्योंकि सही कंट्रोलर ही सोलर की मदद से बैटरी को चार्ज करता है I क्योंकि सोलर पैनल पर धूप की तीव्रता कम और ज्यादा होता रहता है ऐसे में आपके चार्ज कंट्रोलर की उपयोगिता बढ़ जाती है यानी जब सारा सोलर किट 12 Volt का ही ले रहे हो तो चार्ज कंट्रोलर ही 12 Volt का ही लगेगा इसके एंपियर की गणना फार्मूला से होगा I

Solar Charge Conroller =Solar Panel Wattage/12V

=300/12=25 Amp.

Solar Charge Controller=12V/25 Amp.

सोलर इनवर्टर कैलकुलेशन - Example में हमने 300 वाट का लोड माना था यानी हमें 300 वाट का इनवर्टर चाहिए इसे थोड़ा बड़ा कर यानी 350 वाट का आप खरीद सकते हैं क्योंकि इसमें पावर लॉस होता है Iऔर हां सारा पावर हमारा 12 Volt पर है इसलिए इनवर्टर भी 12 Volt का DC का होना चाहिए Iअगर आप 24 Volt DC इनवर्टर लेना चाहते हैं तो उसके लिए चार्ज कंट्रोलर और सोलर पैनल भी 24 Volt का ही लगेगा I

आप दिए गए नंबर -7905266294 पर कॉल कर आप सोलर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं धन्यवादI








Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
Smartwatch
Boat Ear bud's
Summer Cloth
realme NARZO 70 Pro 5G
61U7jszeOzL._SX569_.jpg
61S9Bn1THKL._SX569_.jpg
Best Home Audio System
71eq9mmmjyL._SX569_.jpg

Trending Post

Most Trending fashion
Solar Deck Light Outdoor
bottom of page