google.com, pub-8514037929870489, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
 Samsung Laptop
Asus Laptop
Vacuum Cleaner
Dgital Temperature Meter
Winterwear Cloths

You Tube चैनल से करें कमाई-

Updated: Dec 15, 2023


आजकल यूट्यूब लोगों के लिए कमाई का नया साधन बन गया है I जो लोग थोड़े टेकसेवी  सेवी हैं वह इस मंच के माध्यम से और लाखों करोड़ों की कमाई कर रहे हैं पूरी दुनिया में यूट्यूब के 2 अरब से ज्यादा मासिक यूजर हैं I यूट्यूब पर हर मिनट 500 से 700 घंटों का कंटेंट भी अपलोड किया जाता है I पिछले वर्षों में यूट्यूब की भूमिका में बड़ा बदलाव आया है यह सहरी  क्षेत्र में मनोरंजन के साधन के बजाय एक ऐसा इंजन बन गया है जहां पर भारतीय ऐसी जानकारी अपलोड या सर्च कर रहे हैं जिससे उनकी उत्पादकता रोजगार की योग्यता और आय में सुधार होता है
How to earn on YouTube

आजकल यूट्यूब लोगों के लिए कमाई का नया साधन बन गया है I जो लोग थोड़े टेकसेवी सेवी हैं वह इस मंच के माध्यम से और लाखों करोड़ों की कमाई कर रहे हैं पूरी दुनिया में यूट्यूब के 2 अरब से ज्यादा मासिक यूजर हैं I यूट्यूब पर हर मिनट 500 से 700 घंटों का कंटेंट भी अपलोड किया जाता है I पिछले वर्षों में यूट्यूब की भूमिका में बड़ा बदलाव आया है यह सहरी क्षेत्र में मनोरंजन के साधन के बजाय एक ऐसा इंजन बन गया है जहां पर भारतीय ऐसी जानकारी अपलोड या सर्च कर रहे हैं जिससे उनकी उत्पादकता रोजगार की योग्यता और आय में सुधार होता है इस मंच के माध्यम से युटुब क्रिएटर व कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और पूरी दुनिया के दर्शकों तक पहुंचाने का एक बड़ा अवसर मिला है I उन्होंने भारत में क्रिएटर और कलाकारों के बढ़ते समुदाय को व्यवसाय में बदलने में मदद की है आज पहले के मुकाबले ज्यादा क्रिएटर यूट्यूब द्वारा आजीविका अर्जित कर रहे हैं I



ऐसे में अगर आपको अच्छा खासा पैसा कमाना है तो आप यू-ट्यूब की मदद से इसे संभव कर सकते है. हालांकि इसके लिए कुछ टेक्निकल बातों का भी ध्यान रखना होगा. और इन्हीं चीजों को ध्यान में रखकर आप आसानी से वीडियो पर मिलने वाले व्यूज को पैसों में कंवर्ट कर सकते है. तो चलिए जानते है कि यू-ट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है...

क्या है यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम- करीब 14 साल पहले यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम लांच करके इस आधुनिक क्रिएटर बनाने की नींव रखी गई थी I यह अपनी तरह की पहला व्यवसायिक मॉडल है जिसमें इस मंच पर निर्मित अधिकांश राजस्व क्रिएटर के साथ साझा किया जाता है आज दुनिया भर में 20 लाख से ज्यादा क्रिएटर अपनी क्रिएटिविटी के जरिए राजस्व अर्जित कर रहे हैं हालांकि यह आदित्य व्यवसायिक मॉडल के वक्त अब काम करता है जो वीडियो देखने वाले दर्शक उसे बनाने वाले क्रिएटर और विज्ञापनदाता सभी को यह भरोसा हो कि हम व्यवसाय के रूप में अपना दायित्व निभा रहे हैं I यूट्यूब पर कौन से चैनल पैसा कमा सकते हैं उसके लिए उच्च मानक स्थापित किए गए हैं वहीं YPP के लिए आवेदन करने वाले हर चैनल की समीक्षा एक प्रशिक्षित शिक्षक करता है और सुनिश्चित करता है कि वह यूट्यूब की नीतियों का पालन करता है I यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के साथ रचनाकारों के नए विकल्प में विज्ञापन के अलावा भी कई विकल्प हैं जिनमें लाइव चैनल की सदस्यता सुपर चैट स्टीकर शामिल है I 20-20 में YPP पर जोड़ने वाले नए चैनलों की संख्या दुनिया भर में 1 साल पहले के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा हो गई जून 20 21 की स्थिति के अनुसार भारत में ₹100000 या उससे ज्यादा राजस्व निर्मित करने वाले चैनलों की संख्या साल दर साल 60% की दर से बढ़ रही है I



कैसे होती है यूट्यूब पर कमाई?

यूट्यूब से जो भी कमाई होती है, उसका 45 फीसदी हिस्सा यूट्यूब के पास जाता है. बाकि बचा 55 फीसदी आपके पास आएगा. हालांकि यह कमाई आपके चैनल पर आ रहे विज्ञापनों के जरिए होती है. जैसे-जैसे वीडियो पर व्यूज बढ़ते जाएंगे, वैसे आपकी इनकम में इजाफा होता जाएगा. इसके साथ ही मार्केटिंग वीडियो से भी काफी कमाई होती है. आपका चैनल अगर दर्शकों के बीच ज्यादा ही फेमस हो रहा है तो कई कंपनी सीधे विज्ञापन के लिए भी आपसे संपर्क करती है. जिससे आप काफी पैसा कमा सकते है.



अपने व्यूज बढ़ाने की कोशिश करें-

वीडियो अपलोड करने के बाद व्यूज ही सबसे ज्यादा अहम होता है. ऐसे में आप सोशल मीडिया की मदद से इसका प्रचाक कर सकते है. जैसे आपके चैनल के सब्सक्राइबर्स, व्यूज, लाइक, और शेयर बढ़ते जाएंगे तो आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी.

वीडियो क्रिएटर ऐसे कर सकते हैं कमाई- यूट्यूब वीडियो से कमाई के लिए विज्ञापन के अलावा कई अन्य तरीके भी हैं जो आपकी आय को बढ़ा सकते

विज्ञापन यूट्यूब चैनल पर आने वाला विज्ञापन क्रिएटर के राजस्व का मुख्य स्रोत होता है यह यूट्यूब पर रचनाकार द्वारा आयातित करने के मुख्य माध्यम है वह टीवी में आने के बाद क्रिएटर निर्णय ले सकते हैं कि किन वीडियो के लिए विज्ञापन को टर्न ऑन करना है Iयूट्यूब के सामुदायिक दिशा निर्देशों के अलावा वीडियोस को विज्ञापन स्वीकारने के लिए एडवाइजर फ्रेंडली गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है I



युटुब प्रीमियम- युटुब प्रीमियम एक पेड़ सब्सक्रिप्शन है जो सदस्यों को ऐड फ्री कंटेंट, बैकग्राउंड, प्लेबैक डाउनलोड ,एक्सक्लूसिव कंटेंट और युटुब म्यूजिक एप की प्रीमियम एक्सेस प्रदान करता है I सब्सक्रिप्शन राजस्व का अधिकांश हिस्सा यूट्यूब पार्टनर को दे दिया जाता है I



मर्चेंट डाइस यूट्यूब पर मर सेल्फ द्वारा सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ाकर कमाई की जा सकती है मार्च सेल्फ द्वारा चैनल ऑफिशियल ब्रांडेड मर्चेंट डाइस को वॉच पेज पर दिखा सकते हैं Iचैनल की सदस्यता क्रिएटर चैनल का मासिक सब्सक्रिप्शन लेने वाले दर्शकों को खास फायदे व कंटेंट प्रदान कर सकते हैं क्रिएटर नितिन भाटिया फुल टाइम ट्रेडर भी है वह चैनल की सदस्यता लेने वाले अपने सदस्यों के साथ स्टार्क रियल इस्टेट एवं पर्सनल फाइनेंस पर एक्सक्लूसिव शिक्षाप्रद वीडियो साझा करते हैं उन्होंने 18 महीनों में ही यूट्यूब से मिलने वाले राजस्व में 6 गुना वृद्धि दर्ज की है हर नया फैन अपने चहेते क्रिएटर के चैनल को सब्सक्राइब करता है लाइक कमेंट करता है और इस प्रकार अर्जित किए गए धन से इस व्यवसाय का निर्माण होता है I

कैसे वीडियो करने होंगे अपलोड?

वीडियो अपलोड करते वक्त ध्यान रखे कि वीडियो का आइृडिया अच्छा हो और लोगों को पसंद आने वाला हो, साथ ही कोशिश करें कि वीडियो में कुछ भी क्रॉप किया हुआ नहीं हो. ध्यान रहे आपका यूनिक कंटेंट ही आपकी ज्यादा इनकम में मदद करेगा, कॉपी की हुई चीजे लोगों को पसंद नहीं आती. वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स पर खास ध्यान दें क्योंकि इस सब से ही यू-ट्यूब की रीच बढ़ती है. एक औऱ सबसे जरूरी बात आपके चैनल का नाम भी सबसे अलग होना चाहिए.



कब से शुरू होती है कमाई?

बता दें कि हाल ही में यूट्यूब ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में काफी बदलाव किया है. पहले यूट्यूब पर कमाई के लिए न्यूनतम 10 हजार व्यूज चाहिए होते थे. लेकिन नई पॉलिसी के अब इसे बदल दिया गया है. अब पिछले 12 महीनों में आपके चैनल पर अपलोड कम से कम 4 हजार घंटे तक प्ले होने चाहिए. साथ ही आपके 1 हजार सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. इसके बाद ही आप कमाई की शुरुआत कर सकते है.I



टेक अपडेट-- अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है सीईआरटी-इन जो भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का हिस्सा है ने गूगल क्रोम यूजर को उच्च गंभीरता चेतावनी जारी की है I सीईआरटी-इन की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रोम ब्राउज़र को कई शर्तों में कमजोर पाया गया है जिसका उपयोग साइबर हमला वार द्वारा यूजर्स के सिस्टम पर मनमानी कोड को जारी करने के लिए किया जा सकता है I सरकार ने गूगल क्रोम ब्राउज़र में विभिन्न कमजोरियों का पता लगाया है जो हमलावर को व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच प्राप्त करने के साथ-साथ लक्षित कंप्यूटर पर जासूसी करने के लिए मैलवेयर लगाने की अनुमति दे सकते हैं सरकार की एडवाइजरी में कहा गया है कि v8 में टाइप कन्फ्यूजन की वजह से गूगल क्रोम में कई कमजोरियां है I एकदम के नवीनतम अपडेट इन कमजोरियों को ठीक कर दिया है इसलिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में सभी यूजर्स को अपने ब्राउज़र को अपडेट करने का सुझाव दिया गया है I गूगल क्रोम लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करने में विफल रहने से ऑनलाइन हमलावरों द्वारा कंप्यूटर को रीमोटली हैक करने की आशंका बढ़ जाती है I


 









Kommentarer

Gitt 0 av 5 stjerner.
Ingen vurderinger ennå

Legg til en vurdering
Smartwatch
Boat Ear bud's
Summer Cloth
realme NARZO 70 Pro 5G
61U7jszeOzL._SX569_.jpg
61S9Bn1THKL._SX569_.jpg
Best Home Audio System
71eq9mmmjyL._SX569_.jpg

Trending Post

Most Trending fashion
Solar Deck Light Outdoor
bottom of page