google.com, pub-8514037929870489, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
 Samsung Laptop
Asus Laptop
Vacuum Cleaner
Dgital Temperature Meter
Winterwear Cloths

Work From Home:10 तरीके! जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ

Updated: Jan 31, 2023


Work From Home: कोरोना काल #CoronavirusinIndia में बहुत से लोगों की कमाई बंद हो गई है और वह घर पर बैठे हैं। कोयो की जान है तो जहाँ है Iऐसे में आइए आपको बताते हैं पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जहां आपको एक भी रुपया लगाने की जरूरत नहीं हैं। हालांकि, आपके पास इंटरनेट की सुविधा होनी जरूरी है।

इस महामारी के समय में जहां चारों तरफ हाहाकार है और सभी लोग जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं Iऔर इस समय दूसरी सबसे बड़ी स्थिति है वह यह है कि इस लॉक डाउन के समय में कैसे अर्निंग करें क्योंकि जैसे हालात हैं उस हिसाब से चारों तरफ लोगों की कमाई अस्थाई तौर पर बाधित हुई है बहुत सारे लोगों की सैलरी में कटौती भी देखी जा रही है Iजिससे लोग घर बैठे रह कर ही वह पैसे कमाने के बहुत सारे आइडियाज ढूंढ रहे हैं और उस पर काम कर रहे हैं तो इस सीरीज में मैं आपके लिए लाया हूं ऐसे 10 बेहतरीन आइडिया जिस पर वर्क करके आप घर बैठे एक अच्छी अर्निंग कर सकते हैं इसमें सबसे जरूरी संसाधन यह है कि आपके पास एक अच्छा कंप्यूटर और एक अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिएI

1-सोशल मीडिया मैनेजमेंट- सोशल मीडिया मैनेजमेंट में और इस चीज को समझने के लिए कोई ज्यादा एजुकेशन की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको कंटेंट की समझ आनी चाहिए चीजों को प्लेसमेंट करने से पहले आपकी समझ आनी चाहिए कि इस पर ऑडियंस का रिएक्शन कैसा होगा कितने ज्यादा लाइक और शेयर मिलने के आसार हैं

Iअगर आप अपने फेसबुक पेज हैंडल करते हैं तो बहुत सारी कंपनियां सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रोडक्ट की एडवरटाइजिंग कराती हैं इसमें आपको उनके एडवरटाइजिंग पर यह ध्यान रखना है कि उस दौरान ज्यादा से ज्यादा सेल आनी चाहिए और इसी को फोकस में रखकर आपको काम करना होगा Iऔर आप अगर किसी सेलिब्रिटी का प्रमोशन जब ब्रांडिंग का काम अगर कर रहे हैं तो आप उनके ज्यादा से ज्यादा लाइक्स को लेकर काम करना होगा।


2-वेबसाइट डेवलपमेंट-वेबसाइट डेवलपमेंट का काम इस समय लॉकडाउन में जोरों पर है लोग घर बैठे ही ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं और अपने आप को ऑनलाइन रखना चाह रहे हैं ऐसे में डेवलपमेंट वेबसाइट डेवलपमेंट का काम बेहतर होगा लेकिन इसको करने के लिए

एक खास तरह की स्किल की जरूरत होगी अगर आपको इस के बारे में जानकारी नहीं है तो मेरी राय है कि इसमें हाथ ना डालें यह उन लोगों के लिए है जो इसमें दक्षता हासिल किए हुए हैं और कहीं ना कहीं वह काम कर रहे हैं लेकिन इस कोरोना के महामारी में वह घर बैठे हैं यह उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैi


3-ट्रांसलेशन से भी कमा सकते हैं पैसे-अगर आपका हिंदी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिंदी का ट्रांसलेशन अच्छा है तो आप ट्रांसलेशन का काम भी ले सकते हैं। यह काम आपको फ्रीलांस वेबसाइट से भी मिल सकता है और कई कंपनियां काम ही ट्रांसलेशन का करती हैं, जो आपको कॉन्ट्रैक्ट दे सकती हैं। हालांकि, ध्यान रखिए कि आपके ट्रांसलेशन में कोई गलती ना हो, क्योंकि ऐसे काम अधिकतर भरोसे पर ही चलते हैं।

4-कंटेंट राइटिंग से होगी कमाई-पहले ये समझिये कंटेंट राइटिंग होता काया है कंटेन्ट का मतलब होता है किसी भी विषय पर लिखा गया कोई आर्टिकल और Writing का मतलब होता है- लिखना। किसी भी विषय पर कोई आलेख

लिखने को Content Writing कहते हैं. मसलन, अभी आप जो यह article पढ़ रहे हैं, यह कंटेन्ट मैंने लिखा है। इसलिए इस पोस्ट को लिखने का काम मेरे लिए कंटेन्ट लेखन है और इस पोस्ट का content writer मैं हूँ।





5-ऑनलाइन टीचिंग या ट्यूशन- कोरोना काल में ऑनलाइन टीचिंग या ट्यूशन की सबसे अधिक जरूरत है क्योंकि लॉकडाउन में बच्चे घर पर हैं और ऐसे में उनकी पढ़ाई को लेकर जो भी माता-पिता जागरूक हैं उनको ऑनलाइन ट्यूशन दिलवा रहे हैं ऐसे में यह पैसे कमाने का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आपके पास पढ़ने का हुनर

है और ऑनलाइन टीचिंग या ट्यूशन पढ़ाकर आप और अर्निंग करना चाहते हैं तो इस पर आप किस्मत अपनी आजमा सकते हैं Iयह तरीका और महिलाओं के लिए सबसे अच्छा है जो पहले पढ़ाती थी और शादी होने या पति के ट्रांसफर होने या किसी और वजह से वह नौकरी नहीं कर पा रही हैं तो ऐसी महिलाएं ऑनलाइन टीचिंग या ट्यूशन देखकर एक अच्छी खासी पैसे कमा सकती हैं




6-कोडिंग आती है, तो ढूंढें बग- अक्सर हमने सुना होगा और सोशल मीडिया या न्यूज़पेपर में यह पढ़ाते हैं कि कई जानी-मानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक टि्वटर गूगल और भी बहुत सारी कंपनियों के सॉफ्टवेयर में कुछ दिखते दिक्कतें आ गई हैं और वह कुछ समय के लिए ठीक से काम नहीं कर रही है तो अमूमन इस भाषा को बग बग कहा जाता है जिसको यह कंपनियां नहीं ढूंढ पाते या कहें तो इनकी समस्या से निजात पाने में समय लग जाता

है ऐसे में कुछ सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल जिनको कोडिंग में अच्छी महारत हासिल है वह इन कंपनियों के लिए बग ढूंढने का काम करते हैं ऐसे में इनको एक अच्छी खासी रकम दी जाती है कुछ समय पहले फेसबुक के बग बाउंटी कार्यक्रम के जरिए भारतीय को 4.84 करो रुपए दिए गए थे यह दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग का फॉर्म द्वारा दिया गया सबसे बड़ा थाiI

7-ब्लॉगिंग कर के भी कमा सकते हैं पैसे-आज के दिन में सबसे ज्यादा पॉपुलर अगर कुछ हो रहा है सोशल मीडिया पर तो वह है ब्लॉगिंग जो कि रोजमर्रा की साइटों पर भी देखने को मिल रहा है जैसे जाने-माने साइट नवभारत ,टाइम्स दैनिक जागरण से मिलते हुए थे कहीं साइड ब्लॉगिंग के द्वारा ही लाखों करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं तो यह एक कमाई का जरिया बन सकता हैI और लोग इससे अच्छी खासी इनकम भी कमा रहे हैं Iहालांकि ब्लॉगिंग करने

वालों को यह समझना होगा कि ब्लॉग से तुरंत कमाई नहीं होती है पहले आपको एक अच्छा ब्लॉग लिखकर इस कंटेंट को पॉपुलर करना होगा यह कंटेंट इतनी अच्छी तरह लिखी होनी चाहिए कि यह खुद-ब-खुद लोकप्रिय हो जाए तो इसके बाद आप इसे मोनीटाइज करके पैसे कमा सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि एक बार कंटेंट लिखने के बाद यह ब्लॉग कई सालों तक आपके लिए पैसे कमाता रहेगाI


8-फ्रीलांसिंग भी है अच्छा तरीका- बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिनके पास कुछ खास स्किल्स होती हैं, लेकिन वह उनमें से एक या दो स्किल ही इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ ऐसी वेबसाइट हैं, जिन्हें हर स्किल के लोगों की जरूरत होती है। वह एक जगह से काम का कॉन्ट्रैक्ट लेती हैं और फ्रीलांस करने वालों से वह काम पूरा करवाती हैं। आप भी अपनी स्किल के हिसाब से कोई काम ले सकते हैं और उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे। पार्ट टाइम कमाई का ये सबसे बेहतरीन तरीका होता है।

9-सोशल मीडिया से भी होती है कमाई-फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसी सोशल मीडिया साइट्स को भले ही आप टाइमपास के लिए इस्तेमाल करते हों, लेकिन इनसे आप पैसे भी कमा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको सोशल मीडिया साइट पर थोड़ा पॉपुलर होना पड़ेगा। इसके बाद आप कंपनियों की पोस्ट स्पॉन्सर कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो फेसबुक का पेज बना सकते हैं और उस पर अच्छा-अच्छा कंटेंट देकर पेज लाइक्स बढ़ा सकते हैं। जब पेज के लाइक्स बहुत अधिक हो जाएं तो आप उस पर भी स्पॉन्सर पोस्टिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप चाहे तो किसी को वह पेज बेच भी सकते हैं।

10-यूट्यूब से करें कमाई-हर किसी की चाह होती है कि अपनी रेगुलर इनकम के अलावा भी कोई इनकम सोर्स हो लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि इसके लिए क्या करें. उनके पास टैलेंट होता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि इसे कैश कैसे कराएं. यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप घर बैठे भी कमाई का एक जरिया बना सकते हैं. इसके लिए आपको चाहिए होगा बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी और बढ़िया सा वीडियो रिकॉर्डर और वीडियो एडिटिंग की बेसिक जानकारी. आप बेहतर वीडियोज तैयार कर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर बेहतर कमाई कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे आप पार्ट टाइम ही नहीं, फुल टाइम के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूट्यूब कितना बेहतर प्लेटफॉर्म है.

अपने टैलेंट को पहचानें यूट्यूब पर अपना चैनल बेहतर तरीके से चला रहे एक कंटेट क्रिएटर के मुताबिक इंटरनेट, कैमकार्डर के अलावा एडिटिंग की बेसिक जानकारी के अलावा सबसे जरूरी यह है कि आप अपने टैलेंट को पहचानें. आपको यह निर्धारित करना है कि आप किस प्रकार का वीडियो ऑनलाइन डालना चाहते हैं. एक बार निर्धारित होने के बाद आप यू-ट्यूब पर अपना चैनल बनाएं. यह चैनल मेल आईडी के जरिए तैयार होती है. इस यू-ट्यूब चैनल का नाम इस प्रकार रखें कि यह लोगों को अट्रैक्ट कर सके.

कमाई के लिए 4,000 घंटे का वॉचटाइम जरूरी पिछले साल यूट्यूब ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था. पहले यूट्यूब पर कमाई के लिए न्यूनतम 10 हजार व्यूज चाहिए होते थे लेकिन नई पॉलिसी के तहत अब पिछले 12 महीनों में आपके चैनल पर वीडियोज कम से कम 4 हजार घंटे तक प्ले होने चाहिए. इसके अलावा आपके कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. इन दोनों मानकों को पूरा करने के बाद ही आप यूट्यूब के जरिए कमाई के योग्य होंगे.

45:55 के रेशियो में यूट्यूब बांटता है मुनाफा यूट्यूब से जो भी कमाई होती है, उसका 45 फीसदी हिस्सा यूट्यूब के पास जाता है और शेष 55 फीसदी आपके पास आएगा. यह कमाई आपके चैनल पर आ रहे विज्ञापनों के जरिए होती है. यह विज्ञापन आपको तब मिलते हैं जब आपके चैनल की व्यूअरशिप बढ़ती है.

मार्केटिंग के जरिए भी कमाई यूट्यूब पर सिर्फ विज्ञापनों के जरिए ही कमाई नहीं होती. इसके अलावा एक और तरीका है जिससे आप कमाई कर सकते हैं. अगर आपके चैनल की व्यूअरशिप बेहतर हो गई है और सब्सक्राइबर्स की संख्या अधिक है तो आप किसी भी कंपनी या शख्स की मार्केटिंग कर भी कमाई कर सकते हैं. इसके तहत आप किसी भी उत्पाद या सेवा के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में अपने चैनल पर एक वीडियो का लिंक पेस्ट करेंगे. इस वीडियो में उत्पाद या सेवा से जुड़ी जानकारी होगी. अगर कोई विजिटर उस लिंक के जरिए आपके चैनल पर पहुंचता है तो इससे आपकी कमाई होगी.

ज्यादा जानकारी के लिया मेरे यूट्यूब newtechajay चैनल सब्सक्राइब करे


साल 2021 या फ्यूचर के लिए बेस्ट स्टार्टअप idea-

1- education technology (एड टेक)


कोरोना महामारी ने साल 2020 में education को पूरी तरह से बदल दिया. स्कूल collage बंद हो गए. देश में पहली बार ज्यादातर पढ़ाई लिखाई ऑनलाइन होने लगी. ऐसे में एड टेक सेक्टर में तेजी से बूम आया है. बाय जू से लेकर unacademic तक सैकड़ों प्लेटफॉर्म तेजी से बढ़ी रहे हैं. लेकिन आप व्यक्तिगत स्तर पर भी इसे एक शानदार स्टार्टअप के रूप में शुरू कर सकते हैं.

अपस्किलिंग पर फोकस

आप स्कूल कॉलेज को मत पकड़िए. वो बहुत टेक्निकल हो जाता है और उसमें पहले से ही बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं. आप लोगों की स्किल बढ़ाने वाली चीजों पर फोकस करिए. इसमें पहले उन लोगों को आप टारगेट ऑडिएंस के तौर पर रख सकते हैं जो स्कूल कॉलेज में अच्छा नहीं कर पाए.

जैसे - इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, मार्केटिंग स्किल बढ़ाने का ऑनलाइन कोर्स, जो जॉब दिलाने में मददगार होती है. टीम मैनेंजमेंट. इस तरह की तमाम सॉफ्ट स्किल हो सकती है, जहां आप लोगों को कुछ अलग सीखा सकते हैं.

नेक्स्ट, ऐसी चीजें जो आपकी जिंदगी नहीं बदलेंगी लेकिन आपकी लाइफ को इम्प्रूव करती है. जैसे हॉबी वेस्ड लर्निंग, इंटरटेनमेंट बेस्ड लर्निंग जैसे डांस क्लास, फिटनेस ट्रेनिंग, म्यूजिक क्लास जैसी चीजें हैं.

2. पर्सनल फाइनेंस -

दूसरा महत्वपूर्ण आइडिया है पर्सनल फाइनेंस. यह एक ऐसा फिल्ड है जिसमें पैसे कमाना और उसे मैनेज करना हर कोई सीखना चाहता है. इसमें यंग भी आता है और वरिष्ठ नागरिक भी आते हैं. जॉब करने वाले youth फाइनेंस से जुड़ी चीजों को जानने में काफी इंट्रेस्ट रख रहे हैं. अगर आप इस फिल्ड से जुड़े हैं तो इससे जुड़ा प्लेटफॉर्म आप क्रिएट कर सकते हैं.

3. फूड और एग्री टेक-

खाना नहीं होगा तो कुछ नहीं होगा. मार्केट में फूड डिलीवरी वाले बहुत सारे प्लेयर हैं. लेकिन इस फिल्ड से जुड़ा सबसे बेस्ट आइडिया है क्लाउड किचेन. अपने घर में ही अगर आप बेहतर टेस्ट दे सकते हैं तो देखते देखते आपका कस्टमर बेस कम समय में ही तैयार हो जाएगा. इसलिए आप व्यक्तिगत स्तर पर क्लाउड किचेन शुरू कर सकते है.क्लाउड किचेन का सिंपल आइडिया है, घर में खाना बनाइए और फूड डिलीवरी वाले आपका खाना ग्राहक तक पहुंचाएंगे.

4. कंटेंट क्यूरेशन -

डिजिटल होती दुनिया में सबसे ज्यादा उपभोग कंटेंट का हो रहा है. आप फिर से यूट्यूब नही बना सकते है लेकिन उस पर जो कंटेंट जा रहा है वो आप क्रिएट कर सकते हैं. इसका दायरा इतना बड़ा है कि उसमें बम बनाने से लेकर हवाई जहाज कैसे बनाए सबकी जानकारी है. हर आदमी अब नई चीजों के लिए इंटरनेट खंगाल रहा है. आप जिस चीज में जानकार हैं वही कंटेंट बनाइए. शुरू में थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन अच्छे कंटेंट की अभी भी बहुत कमी है.

5. गेमिंग-

ये एक ऐसी इंडस्ट्री है जो सबसे तेजी से बढ़ने वाले सेक्टर में से एक है. हिन्दुस्तान के प्लेस्टोर पर सबसे बड़ी ऑनलाइन गेम है लूडो, जिसे बचपन में हर किसी ने खेला है. इसलिए कभी कभी बड़ा बड़ा काम छोटी शुरुआत से होती है. इसलिए गेम पर भी आप काम कर सकते हैं. इसे एक शानदार स्टार्टअप के रूप में शुरू कर सकते हैं. यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे लोग जो सिर्फ गेम के रिव्यू से ही हजारों कमा रहे हैं.


 










Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
Smartwatch
Boat Ear bud's
Summer Cloth
realme NARZO 70 Pro 5G
61U7jszeOzL._SX569_.jpg
61S9Bn1THKL._SX569_.jpg
Best Home Audio System
71eq9mmmjyL._SX569_.jpg

Trending Post

Most Trending fashion
Solar Deck Light Outdoor
bottom of page