Tips for growing a successful business...7 Ways To Make It Grow
Updated: Apr 16
अगर आपने कोई बिजनेस को स्टार्ट किया है और उसको अधिक सफल बनाना चाहते हैं I यानी उस बिजनेस से अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए ढेर सारा पैसा और समय की जरूरत पड़ेगा I आपकी धैर्य , रचनात्मक प्लानिंग और भी बहुत कुछ आपको सफलता की ओर ले जा सकता है , लेकिन यह कई मामलों में पर्याप्त नहीं होगा I आप मेरे बताए गए इन 5 अवधारणाओं या प्लानिंग के द्वारा और ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करके अपनी जीत की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं I
1-नए पुराने ग्राहक दोनों का सम्मान करें[ Tips for growing a successful business]-एक बार जब आपका व्यापार ऊपर की तरफ बढ़ रहा होता है तो उस समय अपने पुराने कस्टमर को कभी भी हल्के में ना लें , आप अपने पुराने ग्राहकों को सम्मान के लिए कोई आकर्षक गिफ्ट योजना भी बना सकते हैं I ताकि बढ़ते समय के साथ या यूं कहें बुरे वक्त में भी वह आपके साथ हो I आप बहुत बार नए ग्राहकों को हासिल करने के चक्कर में या जब छूट या गिफ्ट कार्यक्रम देना हो तो अपने मुख्य ग्राहकों को किनारे पर ना छोड़ें I हम सभी जानते हैं कि नया ग्राहक हासिल करने की तुलना में मौजूदा ग्राहक को बनाए रखना आसान है , लेकिन बहुत बार भूलवश हमने ग्राहकों को लाने में ज्यादा ध्यान देते हैं I
2-सही लोगों के साथ सही समय पर शुरुआत करें -यह 2 तरह से काम करने का प्रोसीजर है I पहला यह कि जब भी आप अपने लिए एम्प्लॉयी रखें तो यह ध्यान रखकर जरूर रखें की वह एंपलाई अपने विजन और एनर्जी को आपके व्यवसाय में जरूर लगाए I दूसरा सबसे महत्वपूर्ण हर एक एंपलाई को उसकी योग्यता अनुसार अपने ऑर्गेनाइजेशन में जगह या काम करने का मौका दें I एग्जांपल के तौर पर यदि आप ने अपने लिए कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव रखा है , लेकिन आपको कुछ समय बाद यह पता चलता है कि वह एंपलाई सेल में भी माहिर है ,तो आपको बिना किसी बाधा के यह पूछे कि क्या दोनों जिम्मेदारी या कोई एक कौन सा बखूबी निभा सकता है Iऐसा एंपलाई आपके कंपनी में ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि किसी एम्पलाई के जॉब छोड़ने की दशा में वह कुछ समय के लिए आपको सहारा दे सकता है I
3-रिस्क को हमेशा कम रखें -अच्छे की आशा रखें और बुरे के लिए हमेशा योजना बनाएं I आपदा आने पर अपने संपत्ति और प्रमुख कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अच्छे बीमा उपकरणों में निवेश करें I इंटरनेट के बढ़ते उपयोग का लाभ ऑनलाइन माध्यम से साइबर्ग भी उठा रहे हैं , इसमें आप अपने फायरवाल को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करें हर उस रिस्क की समीक्षा करें और उसे कम से कम करने की कोशिश करें I
4-अपनाएं और अनुकूल रहे -आप हमेशा अपने दिमाग को खुला रखें ताकि कुछ भी अनहोनी होने पर आप जल्द निर्णय ले सकें I प्रत्येक स्टार्टर ऐसे अवसर का सामना जरूर करता है जब कुछ फ्लैक्सिबिलिटी और इंप्रूव विजन के द्वारा आप अपने गिरते व्यापार को फिर पटरी पर ला देते हैं I
5-आपका असली मेंटर आपका ग्राहक है -अगर आपके पास ढेर सारी डिग्रियां है , प्रोडक्ट बनाने का एक अच्छा अनुभव है , और आपने कोई प्रोडक्ट भी बनाया लेकिन केवल आपके ग्राहक ही वास्तव में बता सकते हैं कि वह आपके उत्पाद ब्रांड और कंपनी के बारे में क्या पसंद और क्या ना पसंद करते हैं I अपने ग्राहकों को अपनी राय और विचार साझा करने के अवसर बनाएं और हमेशा अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा इंप्रूव करें I
6-अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करें -इस विश्वास में ना पड़े की शुरुआत में ही आपका सारा मुनाफा ही आपका सारा वेतन होगा I आपने जो मुनाफा कमाया है उसे घर लेकर ना जाए कुछ हिस्सा को छोड़कर I एक स्पष्ट लक्ष्य बनाएं कि आप तिमाही में अपने लाभ से कितनी अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करेंगे किसी भी सफल उद्यमी से पूछे कि उन्होंने अपनी कंपनी के शुरुआती वर्षों में कितना व्यक्तिगत वेतन प्राप्त किया और संभावित उत्तर ZERO होगा या उससे बहुत कम होगा I
7-वर्तमान में जियो और भविष्य की योजना बनाओ -आप अपने ब्रांड को कहां ले जाना चाहते हैं ? 5 या 10 साल में आप खुद को कहां देखना चाहते हैं ? आज आप भले ही अपना ग्राहक आधार बनाने और अपना सप्ताहिक पैरोल बनाने में संघर्ष कर रहे हो I लेकिन अपने उधम के भविष्य की योजना बनाने में कभी भी पीछे ना हटे अपने सपनों को पोषण दें और बदले में वह आपको पोषण देंगे I
एक ऊंचे पहाड़ पर चढ़ने में आमतौर पर उबर खाबर जगह ,थका देने वाली सीधी चढ़ाई ,जंगल ,पत्थर ठीक से ना दिखना , तेज हवा और थका देने वाली यात्रा शामिल होता है I लेकिन सारी बाधाओं को पार कर चोटी पर पहुंच कर भूल जाते हैं , कि मैंने इतनी मुश्किलों में शुरुआत किया था I इसलिए ज्यादातर लोग शुरुआत ही नहीं करते , या करते भी हैं तो चोटी पर पहुंचने से पहले छोड़ देते हैं I
इनमें से आप कौन से हैं कमेंट करके जरूर बताइएगा -धन्यवाद
Watch my Video On Above article-
Comentarios