Should i Build My Own Website ??
Updated: Apr 16
आजकल हर व्यापार ऑनलाइन मिल जाएगा I कोई भी चीज लेने से पहले हम उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और उसके रिव्यु के आधार पर हम उस चीज को खरीद भी लेते हैं I लगभग हर चीज को हम गूगल जैसे साइट पर देख सकते हैं यह सब कुछ दशक पहले कल्पना से परे था यानी किसी ने भी सोचा नहीं था पर आज यह मुमकिन है हर जगह इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की मदद से I
आप हम सब यह सब कुछ डॉट कॉम पर यानी किसी ना किसी साइट पर जाकर देखते हैं वास्तव में डॉट कॉम ठीक उसी तरह है जैसे आपके घर के बाहर आप का नेम प्लेट के साथ एड्रेस का होना I कभी आपने सोचा भी होगा डॉट कॉम साइट बनता कैसे है और काम कैसे करता है I इस आर्टिकल में मैं ऐसे ही world-wide डोमेन मेकर साइट विक्स के बारे में बताऊंगा जहां आप बहुत ही कम कीमत में अपना डोमेन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आप वीडियो के माध्यम से अपनी खुद की वेबसाइट स्टेप बाय स्टेप बना भी सकते हैं I
[Should i Build My Own WebsiteWIX] के तीन संस्थापक Avishai Abrahami, Nadav Abrahami and Giora Kaplan है I अपने लिए एक स्टार्टअप वेबसाइट बनाने के दौरान यह बिजनेस आइडिया इनके दिमाग में आया क्योंकि वेबसाइट बनाने के दौरान इन्हें कई समस्या का सामना करना पड़ा था यहीं से विक्स की शुरुआत हुई WIX ने बिना कोडिंग वाले और बिना किसी ग्राफिक डिजाइनिंग के यह मुमकिन कर दिखाया की वेबसाइट कोई भी एक बेसिक जानकारी रखने वाला इंसान भी बना सकता है I
2006 से यानी अपने शुरुआती दौर से ही यह कंपनी अपने ग्राहकों को नवीनतम सुविधाएं देने के साथ अपने पावरफुल टूल के माध्यम से किसी को भी ऑनलाइन लाने में सक्षम है I यह कंपनी 200 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर्स को अपने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं I यानी कि उनके व्यवसाय में मदद कर चुके हैं Iअगर आप एक पेशेवर डिजाइनर ,डेवलपर ,संगीतकार ,फोटोग्राफर या रेस्टोरेंट के मालिक हो तो विक्स के पावरफुल Tool's के माध्यम से आप अपने व्यवसाय को प्रबंधित कर सकते हैं I
यूजर ऑनलाइन ड्रैग एंड ड्रॉप टूल्स का उपयोग के माध्यम से एक सिंपल वेबसाइट बना सकता है और इसे बहुत कम समय में पूरा भी किया जा सकता है I अगर आपको वेबसाइट बनाना हो तो विक्स का फ्री और प्रीमियम सर्विस प्लान का यूज कर सकते हैं I प्रीमियम सर्विस में आपको पूरा फीचर मिलेगा जबकि फ्री में लिमिटेड फीचर ही मिलेंगे
विक्स पर वेबसाइट कैसे बनाएं वेबसाइट बनाने के लिए अपने ईमेल के माध्यम से अकाउंट क्रिएट करना होगा अकाउंट बनाने के लिए आप मेरे वीडियो के माध्यम से भी बना सकते हैं जो कि बिल्कुल फ्री होगा या ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर जाकर अपनी जानकारी को FID कर सेंड कर दें -या किसी सहायता के लिए संपर्क करे7905266294 I
Comments