google.com, pub-8514037929870489, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
 Samsung Laptop
Asus Laptop
Vacuum Cleaner
Dgital Temperature Meter
Winterwear Cloths

New business idea 2024

Updated: Apr 16


New business idea 2024

सबसे ज्यादा एम्पलाई हमारे स्मॉल स्केल इंडस्ट्री में है I और उनका योगदान देश के इकोनॉमिक्स में मुख्य है I हर साल नए कंपनी एक नए बिजनेस के साथ शुरुआत करते हैं और देश के इकनोमिक में योगदान देते हैं लेकिन हमेशा स्मॉल बिजनेस आइडिया हर मोमेंट पर सही नहीं है क्योंकि बड़े कंपनी का भी योगदान उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि छोटे कंपनियों का I

New business idea 2024 के डिजिटल दौर में आपको ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं वैश्विक परिस्थितियों और आर्थिक वास्तविकताओं के अनुकूल होने के लिए तैयार रहना होगा I जहां बीते जमाने में माना कि कंपटीशन कम था लेकिन डिमांड भी कम था I और आज ठीक उसका उल्टा है I

डिमांड ज्यादा होने की वजह से कंपटीशन भी जबरदस्त है लेकिन इस डिजिटल युग में एक बड़ा फायदा यह है कि इंटरनेट की आसान सुलभ और बेहतर मार्केटिंग आपके व्यापार को और भी आसान बना देते हैं I

आज आप नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब , इंस्टाग्राम , पिंटरेस्ट और भी बहुत सारी सोशल मीडिया साइट का उपयोग करके आप अपना ब्रांड खड़ा कर सकते हैं I जहां पर टीवी ऐड या बड़े विज्ञापन बहुत ज्यादा पैसे लेते हैं वहीं पर इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप कम पैसे में एक बेहतर मार्केटिंग के जरिए आप अपने व्यवसाय को खड़ा कर सकते हैं I और लोगों तक बड़ी आसानी से अपने ब्रांड को पहुंचा सकते हैं I इसमें सबसे बड़ा फायदा आपको आपके फॉलोअर्स का होता है जो किसी न किसी मोड़ पर आपका वह ग्राहक बनता है I इसलिए जब भी अपने ब्रांड का प्रमोशन करें तो सोशल मीडिया साइट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर को बढ़ाने पर ध्यान दें I

यदि आप इस वर्ष नया व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां आपको लघु व्यवसाय के बदलते परिदृश्य और उससे जुड़े उपलब्ध अवसरों के बारे में जानने की आवश्यकता है I


स्मॉल बिजनेस के डेफिनेशन के अनुसार 500 एंपलाई से कम और वार्षिक टर्न ओवर 50 लाख रुपए से कम में आने वाली कंपनियों को स्माल स्केल इंडस्ट्री में रखा गया है I कई मायने में स्मॉल स्केल कंपनियां 20 एंपलाई से कम भी रखती हैं I

तो क्या आप भी अपना खुद का व्यवसाय स्टार्ट करना चाहते हैं I दूसरे शब्दों में आप अपना खुद का बॉस बनना चाहते हैं , या और अलग शब्दों में कहें हैं तो खुद के व्यवसाय में आप नौकरी करना चाहते हैं I अगर ठीक ऐसा ही चाहते हैं तो आपको आगे लिखे पॉइंट्स के अनुसार कार्य करना होगा I



1-अपने व्यवसाय के बारे में ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करें--यानी जो भी आपने व्यवसाय चुना है उसके बारे में मार्केट में रिसर्च करें जैसे -आपके प्रोडक्ट की मांग जो स्टार्ट करना चाहते हैं कितना है ?और वह कब तक रहेगा

- मेरे कंपटीशन में कौन-कौन सी कंपनियां है उनका बिजनेस मॉडल क्या है ?

-क्या मुझे रॉ मैटेरियल आसानी से मिल जाएगा ?

-मेरे कस्टमर कौन है ?

-वह किस आयु के हैं ?और वह क्या पसंद करते हैं ?

-मेरे प्रोडक्ट की सेल्फ लाइफ क्या होगी ?इत्यादि इस तरह आप अपने बिजनेस और उससे जुड़ी बातों को बखूबी समझ पाएंगे I

2-अपने बिजनेस की प्लानिंग खुद करें-जिस तरह एक मजबूत घर के निर्माण के लिए उसकी बुनियाद का मजबूत होना जरूरी है उसी तरह बिजनेस के लिए उसकी प्लैनिंग महत्वपूर्ण होता है I अगर जो बिजनेस करना चाहते हैं उसके बारे में आपको नहीं पता है तो समय निकालकर अच्छी तरह से रिसर्च करें , यानी कि अपने स्मॉल बिजनेस के लिए अपने व्यवसाय की प्लानिंग जितनी ठोस होगी उतना ही ज्यादा सफलता के चांस होंगे I

3-व्यापार के लिए पैसा-अपने व्यापार के लिए फंड इकट्ठा करना सबसे चैलेंजिंग काम होता है I इसके लिए आप विभिन्न बैंकों से लोन ले सकते हैं I आजकल कई तरह के गवर्नमेंट के स्कीम चल रहे हैं जिनका आप लाभ ले सकते हैं I और साथ में एक अच्छे इन्वेस्टर के पास जा सकते हैं I

4-व्यापार के लिए उचित स्थान-जब भी आप अपने व्यापार के लिए स्थान का चुनाव करें तो अपने बिजनेस प्रोडक्ट को जरूर समझे और उससे जुड़े कस्टमर का ध्यान रखें फिर उचित स्थान का चुनाव करें I

5-टीम में काम करें-यदि आप शुरुआत कर रहे हैं तो हो सकता है शुरू में अपने दम पर आप व्यवसाय को चलाने में सक्षम हो लेकिन जैसे-जैसे चीजें आगे बढ़ेंगे आपको अपने व्यवसाय के लिए फुल टाइम या पार्ट टाइम एंप्लाइज की आवश्यकता होगी I लेकिन यह ध्यान रहे शुरुआती दौर में औसत पेरोल पर ही कर्मचारी को रखें I

6-एक अच्छा वेबसाइट बनाएं-आज 2023 के युग में हर बिजनेस की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य है I भले ही आप ऑनलाइन भी नहीं बेच रहे हो क्योंकि अपने व्यवसाय को ऑनलाइन करने पर कई कस्टमर ऑनलाइन मिल सकते हैं इसलिए WEBSITES बनाएं अपने प्रोडक्ट को डिस्प्ले करें और सोशल साइट भी बनाए जहां से आपको ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से कस्टमर मिलने लगेंगे और अपने सोशल साइट को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाएं I अगर आप इकॉमर्स बिजनेस चलाते हैं तो आप अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं और यदि आप सिर्फ वेबसाइट बनाकर प्रोडक्ट को डिस्प्ले करते हैं तो आप अपने ऑनलाइन कस्टमर को अपने स्टोर पर भी जरूरत पड़ने पर बुला सकते हैं I


यह नियम शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में समान रूप से लागू होता है और यदि कोई इस को फॉलो करता है तो उसके सफलता के चांस भी ज्यादा है धन्यवाद I




 





留言

評等為 0(最高為 5 顆星)。
暫無評等

新增評等
Smartwatch
Boat Ear bud's
Summer Cloth
realme NARZO 70 Pro 5G
61U7jszeOzL._SX569_.jpg
61S9Bn1THKL._SX569_.jpg
Best Home Audio System
71eq9mmmjyL._SX569_.jpg

Trending Post

Most Trending fashion
Solar Deck Light Outdoor
bottom of page