google.com, pub-8514037929870489, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
 Samsung Laptop
Asus Laptop
Vacuum Cleaner
Dgital Temperature Meter
Winterwear Cloths

Low Price Smart Phone-7,000 रुपए से कम में आते हैं ये टॉप-5 स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Updated: Dec 31, 2020


नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बजट रेंज के स्मार्टफोन को लेकर प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है। लगभग सभी कंपनियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं,  जिनमें शानदार डिस्प्ले से लेकर पावरफुल बैटरी तक दी जा रही है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए नया मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार डिवाइस लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 7,000 रुपए से कम है। आइए इन सस्ते मोबाइल पर डालते हैं एक नजर...

Lava Z61 Pro 


कीमत :- 5,774 रुपए (2GB+16GB)

Lava Z61 Pro में ड्यूल सिम सपोर्ट सपोर्ट और 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में ट्रेडिशनल बेज़ेल का उपयोग किया गया है। यह 1.6GHz octa-core प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में कैमरा फीचर्स के तौर पर पोट्रेट मोड, पैनोरामा फिल्टर्स, ब्यूटी मोड, एचडीआर और नाइट मोड जैसे विकल्प मौजूद है। Lava Z61 Pro में पावर बैकअप के लिए 3,100mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी सपोर्ट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। 




Samsung Galaxy M01 Core

कीमत :- 6,499 रुपए (2GB+32GB) 

Samsung Galaxy M01 Core स्मार्टफोन में 5.3 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह फोन MediaTek MT6739 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन Android Go प्लेटफॉर्म पर रन करता है। साथ ही इसे पावर देने के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल 4G SIM कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें  OneUI के साथ-साथ डार्क मोड को भी इंटिग्रेट किया गया है। फोन में इंटेलिजेंट फोटोज फीचर भी दिया गया है जो डुप्लीकेट फोटो को देखकर उसे अपने आप डिलीट करके फोन की मेमोरी को फ्री कर देता है। फोन के बैक में 8MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।




Honor 9S 

कीमत :- 6,499 रुपए (2GB+32GB) 

Honor 9S में 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन MediaTek MT6762R प्रोसेसर पर करता है। इसमें ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन 3,020mAh की बैटरी दी गई है।


Redmi 9a (Online sale today go through link)

कीमत :- 6,799 रुपए (2GB+32GB)

Redmi 9A स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G25 चिपसेट के साथ 5,000mAh की बैटरी 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। 



Realme C2 

कीमत :- 6,799 रुपए (2GB+32GB)

Realme C2 रियलमी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक है। इस स्मार्टफोन के 2GB रैम + 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपए है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें पहला 13MP का सेंसर और दूसरा 2MP का सेंसर है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।




29 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
Smartwatch
Boat Ear bud's
Summer Cloth
realme NARZO 70 Pro 5G
61U7jszeOzL._SX569_.jpg
61S9Bn1THKL._SX569_.jpg
Best Home Audio System
71eq9mmmjyL._SX569_.jpg

Trending Post

Most Trending fashion
Solar Deck Light Outdoor
bottom of page