Google Map -के जरिए ढूंढें गुम हुआ स्मार्टफोन
Updated: May 22, 2021
स्मार्टफोन (Smartphone) हम सब की जिंदगी का ऐसा अंग है जिसके बिना रहना अब न मुमकिन सा हो गया है। वहीं कोरोना लॉकडाउन की वजह से लोगों का सबसे ज्यादा समय अपने फ़ोन के साथ बिता रहा है। ऐसे में अगर आप कुछ जरूरी काम के लिए घर से बहार निकलें और आपका स्मार्टफोन खो जाएं या चोरी हो जाए तो आपको काफी परेशानी हो सकती है। लॉकडाउन की वजह से कई राज्यों में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अन-एसेंशियल आइटम्स की डिलीवरी नहीं कर रहे हैं, इस वजह से आपके लिए नया फोन खरीदना भी मुश्किल रह सकता है। ऐसे आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप खोए हुए या चोरी हुए स्मार्टफोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
Google Maps से ऐसे खोजें अपना स्मार्टफोन-
1. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो के पास Find My Device फीचर मौजुद होता है। ये फीचर्स उन जगहों और लोकेशन को ट्रेक करता है जहां आप गए होते हैं। वहीं एप्पल यूजर्स के पास यह फीचर Find My Phone के नाम से मौजुद होता है।
2. गूगल मैप की मदद से गुम हुए स्मार्टफोन के ढूंढने के लिए पहले आपके पास फोन या लैपटॉप होना चाहिए जिसमें इंटरनेट कनैक्ट हो। इसके साथ ही आपको अपने Gmail अकाउंट का पासवर्ड और ID याद होनी चाहिए।
3. सबसे पहले गूगल पर www.googlemaps.google.co.in टाइप करें। इसके बाद आपके पास गूगल मैप्स ओपन हो जाएगा।
4. यहां आपको वो Google ID डालनी होगी, जो आपके गुम हुए स्मार्टफोन से लिंक्ड थी। आईडी साइन इन (Sign-In) होने के बाद ऊपर राइट साइड में 3 डॉट दिखाई देंगे।
5. उन पर क्लिक करने के बाद आपको Your Timeline ऑप्शन नजर आएगा। Your Time Line ऑप्शन को चुनने के बाद आपको साल, महिना और दिन डालना होगा जिस दिन की आप लोकेशन हिस्ट्री (Location History) जानना चाहतें हैं। सभी जानकारी को भरने के बाद आपकी Location History आपको दिखाई देने लगेगी।
6. आप चाहें तो इस फीचर को किसी भी एंड्रॉयड फोन में मौजूद गूगल मैप्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल मैप्स में वहीं ID साइन इन करें जो आपके मोबाइल से लिंक थी। इस फीचर को हैंडसेट में इस्तेमाल करने का तरीका भी एक सामान है।
7. ये फीचर तभी ठीक तरह से काम करेगा जब आपका मोबाइल और उसमें मौजूद लोकेशन सर्विस फीचर ओन हो।
आई एम आई नंबर से फोन को ट्रैक करें
चोरी हुए फोन को ट्रैक करने के लिए डिपार्टमेंटल आफ टेलीकम्युनिकेशन की एक वेबसाइट सेंटर इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर https//ceir.gov.in की मदद ले सकते हैं इस चोरी हुए डिवाइस को खोजने और आई एम आई नंबर को ब्लॉक करने आदि जैसे उद्देश्य से लांच किया गया है इस वेबसाइट के जरिए फोन का आईएमइआई नंबर ब्लॉक कर सकते हैं और फोन मिल जाने पर उसे अनब्लॉक नहीं कर सकते हैं फोन चोरी या गुम हो जाने की स्थिति में सबसे पहले नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करानी होगी शिकायत नंबर के आधार पर चोरी हुई है फोन का आईएमइआई नंबर ब्लॉक कर सकते हैंI और उसे टैग भी कर सकते हैं इसके लिए साइट https//ceir.gov.in को ओपन करना होगा जैसे ही साइड को ओपन करेंगे यहां पर कई विकल्प मिलेंगे जैसे कि ब्लॉक स्टोलेन लास्ट मोबाइल अनब्लॉक अकाउंट मोबाइल और चेक रिक्वेस्ट स्टेटस फिर दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डिवाइस से जुड़ी जानकारी दर्ज करें I हुई फोन का स्टेटस जानना है तो साइट को ओपन करने के बाद चेक रिक्वेस्ट स्टेटस पर क्लिक करें इसके बाद एक पेज खोलकर आएगा इसमें रिक्वेस्ट आई डी दर्ज करने के बाद चोरी हुए फोन का स्टेटस जान पाएंगे
Shop Now-
Comments