google.com, pub-8514037929870489, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
 Samsung Laptop
Asus Laptop
Vacuum Cleaner
Dgital Temperature Meter
Winterwear Cloths

Solar Charkha-Mission Rojgar

Updated: Aug 20, 2023



Benefit Of Solar Charkha Mission | सोलर चरखा मिशन के लाभ

  • इस योजना के तहत 50 समूहों (Groups) को शामिल किया जायेगा.

  • प्रत्येक समूह 400 से लेकर 2000 छोटे एवं बड़े कारीगरों को नियुक्त करेगा. एवं उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करवाए जायेंगे.

  • ‘सोलर चरखा मिशन’ के लिए (MSME) मंत्रालय लगभग 550 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान करेगी|

  • इस योजना में शामिल होने के लिए महिलाओं को भी काफी बढावा दिया गया है.

  • योजना के तहत कम से कम 80 लाख महिलाओं प्रशिक्षण देकर काफी महत्वशील बनाया जायेगा.

  • 80 लाख महिलायें 5 करोड़  महिला उम्मीदवारों को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी.

  • योजना का लाभ देश भर की सभी महिलायें जो की मजदूर (Labor) वर्ग से आती हैं, उनको मिलेगा.

  • इस योजना के ज़रिये ये महिलाएं पैसा कमाने के साथ साथ, अपने उज्जवल भविष्य को तय कर सकती हैं.

  • ‘सोलर चरखा मिशन’ के अंतर्गत खादी के कपड़ों को काफी महत्व दिया जायेगा.


Solar चरखा मिशन’ की घोषणा करते समय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस Yojana के कार्यकाल के बारे में भी बताया है| उन्होंने कहा की इस योजना की अवधि 2 वर्ष की रहेगी.

यदि 2 वर्ष के बाद निर्धारित किये गए शिल्पकारों की नियुक्ति नहीं होती, या फिर और भी कारीगरों की जरुरत पड़ती है तो इस स्कीम का कार्यकाल बढाया भी जा सकता है.

इस स्कीम के अंतर्गत देश की Labour वर्ग की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर वह उनके भविष्य (Future) को सही मार्ग पर लेजा सकती हैं. योजना के माध्यम से खादी के कपड़ों (Khadi Clothes) को अधिक बढावा दिया गया है. इस Yojna के माध्यम से नष्ट हुई पुरानी सभ्यता को वापस लाया जा सकता है.



How To Earn With Solar Charkha Scheme | ‘सोलर चरखा मिशन’ के जरिये कमाई करें

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास २ लाख 48 हज़ार रुपए होने चाहिए| लेकिन आपको सोलर चरखा इनस्टॉल करने के लिए 22 लाख रुपए की जरुरत होगी|

लेकिन बाकी का 90% की राशि आपको Loan के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी| जिससे आप अपना व्यवसाय शुरू कर सको| यह लोन आपको ब्याज मुक्त दिया जायेगा| तथा इसे लौटने की अवधि 5 वर्ष की होगी आपको ५ वर्ष के भीतर पूरे लोन का भुगतान करना होगा|

इस स्कीम के अंतर्गत आपको 25% की छूट भी प्रदान की जाएगी| जिसमे आपके 6 लाख 22 हज़ार रुपए माफ़ किये जायेंगे| बाकी की राशि ही आपको 5 साल के अंतर्गत चुकाने होंगे|

इस स्कीम के अंतर्गत आपको 25 चरखे प्राप्त होंगे| जो सोलर पॉवर से चलते हैं यह चरखे बहुत ही गुणवत्ता युक्त (Quality) कपड़ों का निर्माण करते हैं| जिनकी मांग आज के बाज़ार में काफी जायदा है|

यह कपडे आपसे केंद्र सरकार व राज्य सरकार की काफी अच्छी रेट (Price) में खरीदेगी| इसके अलावा आप किसी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी कर सकते हैं| और उनके प्रोजेक्ट को पूरा कर काफी ज़्यादा पैसे कमाने के लायक होंगे|



 इस व्यवसाय कितनी कमाई की जा सकती है

यदि आप अपनी पूर्ण क्षमता से इस व्यवसाय को कर रहे हैं तो आपकी सलाना कमाई 80 लाख से भी ऊपर जाने की संभावनाएं हैं| यह व्यवसाय काफी अच्छा व्यवसाय (Business) है| केंद्र सरकार भी इस व्यवसाय को बढावा दे रही है| और आपकी मदद कर रही है| आपको लोन के साथ सब्सिडी प्रदान कर रही है|

साथ ही आपको प्रधानमंत्री रोज

गार जनरेशन कार्यक्रम (PMEGP) के जरिये आपको कम दरों में जरूरती मटेरियल प्रदान किया जायेगा|और आपकी पूरी मदद की जाएगी|

Eligibility Creteria For Solar Charkha Mission | सोलर चरखा मिशन के लिए जरुरी पात्रता

  1. इस स्कीम का लाभ केवल वही लोग ले सकते हैं, जो छोटे पैमाने में अपना कपड़ों का व्यवसाय, मैन्युफैक्चरिंग करने में अपना योगदान दे सकते हैं|

  2. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपका MSME विभाग में रजिस्टर होना जरुरी है| साथ हो आपके पास MSME प्रमाणपत्र भी होना चाहिए|

  3. आपका गरीब वर्ग या मिडिल क्लास फॅमिली में होना आवश्यक है|

  4. आपकी आय वर्तमान में 25 हज़ार प्रति महीने से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए|


How To Apply For Solar Charkha Mission | सोलर चरखा मिशन के लिए कैसे करें आवेदन

यदि आप यह व्यवसाय करने के लिए इच्छुक हैं,और आप इसकी पात्रता में आते हैं तो आप इस योजना का भरपूर लाभ ले सकते हैं| इसके लिए आवेदन बहुत ही सरलता से ऑनलाइन भी भर कर दे सकते हैं| ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है|

  1. इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको http://udhyamsakhi.org/ पर जाना होगा|

  2. जैसे ही यह वेबसाइट पूरी तरह से खुल जाएगी फिर आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा| को की दाहनी तरफ होगा आपको उस फॉर्म में जो जानकारियाँ पूछी गयी है जैसे – नाम , मोबाइल नंबर ,जन्मतिथि आदि आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी उसके बाद निचे दिए गए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें|

  3. आपका फॉर्म रजिस्टर हो जायेगा| ध्यान रहे आपके द्वारा दिया गया ईमेल सही होना चाहिए साथ ही डाला गया पासबर्ड भी आपको याद रहना चाहिए जो आपसे रजिस्ट्रेशन फॉ

र्म भरते समय माँगा गया हो| क्योंकि आप इनके जरिये आपके रजिस्ट्रेशन फॉर्म की कभी भी कहीं भी स्थिति जान सकते हैं|


यदि अभी भी आपको कुछ समझ नहीं आया है| या फिर कुछ मन में प्रश्न हो तो आप जरुर हमें कमेन्ट बॉक्स में भेजें आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाव देने की कोशिश रहेगी|









Above Picture is actual sight photo of 5000 Watt Solar Charkha at Mau Uttar Pradesh Location.

More Installation Detail Video Link. -https://youtu.be/Qrq7GF5ZlY8

For More Information Call Direct to -7905266294

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
Smartwatch
Boat Ear bud's
Summer Cloth
realme NARZO 70 Pro 5G
61U7jszeOzL._SX569_.jpg
61S9Bn1THKL._SX569_.jpg
Best Home Audio System
71eq9mmmjyL._SX569_.jpg

Trending Post

Most Trending fashion
Solar Deck Light Outdoor
bottom of page