5 बेस्ट माइक्रोफोन Under -Rs 5000
Updated: Apr 11, 2024
अगर आप यूट्यूब पर डिजिटल रूप से एक्टिव हैं यानी कोई अगर आपका चैनल है या बनाना चाहते हैं तो उसमें सबसे जरूरी चीज है माइक जिसके द्वारा आप अपने आवाज को अपने खूबसूरत वीडियो से जोड़ते हैं I अगर आप मिलियन लाइक अपने वीडियो पर चाहते हैं तो वीडियो में एक बेहतरीन Content के साथ एक अच्छी आवाज भी होना चाहिए जो आप एक माइक के द्वारा करेंगे I अगर आप यूट्यूब पर हैं या गिटार बजाते हैं या कुछ अलग करते हैं उन सब में माइक की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है I
इस आर्टिकल में हम 5 सबसे बेहतरीन वायरलेस माइक के बारे में जानेंगे क्योंकि वायर वाले माइक का चलन कम होने और उसके इस्तेमाल में दिक्कत के चलते वायरलेस माइक का चलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है I वायरलेस माइक जैसा इसका नाम है इसमें वायर नहीं होता है जिसके कारण मोमेंट वाले वीडियो या अपने कैमरे से दूर खड़े होकर भी आप बड़े आसानी से वीडियो बना सकते हैं तो अब बिना समय गवाएं आर्टिकल की तरफ बढ़ते हैं-
1-DIGITEK WIRELESS MICRO PHONE-
इस माइक्रोफोन को आप अपने लैपटॉप ,पीसी ,डीएसएलआर कैमरा ,कैमकॉर्डर,स्मार्टफोन के साथ बड़े आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं I इस माइक्रोफोन की मदद से 360 डिग्री में अल्ट्रा क्लियर साउंड रिकॉर्ड कर सकते हैं Iकिसी भी कंटेंट क्रिएटर के लिए क्रिस्टल क्लियर साउंड जोकि प्लग एंड पियरिंग के साथ उपलब्ध है I बहुत कम लेटेंसी रेट के कारण आप बिना किसी असुविधा के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं I इसका बेहतरीन स्टेबल सिग्नल ऑडियो और वीडियो सिंक्रोनाइजेशन की मदद से 30 मीटर तक के साउंड को बिना किसी बाधा के रिकॉर्ड कर सकते हैं I
2-GRENARO Wireless Microphone- इस माइक्रोफोन की मदद से आप 65 Feet फीट की दूर .0009 डिले जो कि Negligible है से क्लियर Sound रिकॉड करता है यह सब इसके रियल टाइम सिंक्रोनाइजेशन टेक्नोलॉजी मदद से होता है I
वायरलेस माइक 360 डिग्री के वाइट रेंज पर आपके चारों तरफ से साउंड को क्लियर रिकॉर्ड करता है I इसे मोबाइल के साथ कनेक्ट करने के लिए किसी ऐप की जरूरत नहीं है बस इसके यूएसबी को मोबाइल के साथ कनेक्ट करें और इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दें I यह अपने आप मोबाइल के साथ सिंक्रोनाइज हो जाता है यह आपको डिजिटल साउंड जैसा रिकॉर्ड करने में मदद करता है क्योंकि इसमें 3लेवल का Noise कैंसिलेशन Chip लगा हुआ है इसके बारे में और जानने के लिए फोटो पर क्लिक करें I
3-Xtreme Acoustics XAWL303 Wireless Mice-यह UHF माइक्रोफोन आपके एंड्राइड फोन ,आईफोन डीएसएलआर ,और वीडियो कैमरा ,कंप्यूटर के साथ कंपैटिबल है I टाइप सी और आईफोन यूजर को अलग से ओटीजी कनवर्टर लेना पड़ेगा Iइसका 500 - 690 मेगाहर्ट्ज जो कि 10 db पावर ट्रांसमिशन आपको क्लियर साउंड को रिकॉर्ड करने में मदद करता है I इसमें 3.7 V/ 400 mAH की बैटरी है जो कि 4 से 5 घंटे तक का आपको बैकअप देगा जो कि 2 घंटे में इसको फुली चार्ज कर सकते हैं I
4-DEVICE OF URBAN INFOTECH Wireless Lapel Lavalier Collar Microphone-
यह माइक्रोफोन डिवाइस सिर्फ आईफोन के लिए बना है इसमें भी बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए सिर्फ अलग कर आप इस्तेमाल कर सकते हैं I इसका 360 डिग्री ओमिनी डायरेक्शन माइक्रोफोन नॉइज़ रिडक्शन के साथ आता है जिससे आप को क्लियर साउंड मिलता है I आप इस डिवाइस की मदद से 30 फीट तक के ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए फोटो पर क्लिक करें-
5-VeeDee J21 - V5.0 Clip Bluetooth Microphone
इस डिवाइस की मदद से किसी भी ईयर फोन ,हेडफोन , वायर्ड स्पीकर को वायरलेस कर सकते हैं I यह लो पावर कंजप्शन के साथ इसका ब्लूटूथ 5.0 फीचर फुल स्पीड ट्रांसमिशन में औरो से बेहतर डिवाइस है I यह कम पैसे में आपको म्यूजिक काल और हैंडफ्री सलूशन देता है ज्यादा जानकारी के लिए फोटो पर क्लिक करें...
Comments